Bihar: जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में विधानसभा के अंदर आमने-सामने नीतीश और भाजपा
नीतीश कुमार (Photo: Credits ANI)

पटना, 14 दिसंबर : बिहार के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम छह लोगों की मौत को लेकर बुधवार को विधानसभा के अंदर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

सारण जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के अनुसार इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात जहरीली शराब पीने से तीन-तीन लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Jharkhand: छात्राओं से रेप के अलग-अलग मामलों में तीन शिक्षक पहुंचे सलाखों के पीछे

उन्होंने 'पीटीआई-' से फोन पर कहा, “हमने छह शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलेगा. स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि जिन लोगों की मौत हुई है, उन्होंने शराब का सेवन किया था.”