Jharkhand: झारखंड के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मोबाइल फोन को लेकर महिला के साथ हुए झगड़े के बाद करीब एक महीने पहले 24-वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में शनिवार को 35 वर्षीय विधवा समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Credit- Pixabay

जमशेदपुर, 7 जुलाई : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मोबाइल फोन को लेकर महिला के साथ हुए झगड़े के बाद करीब एक महीने पहले 24-वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में शनिवार को 35 वर्षीय विधवा समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बोड़म पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत लैलायम जंगल से पीड़ित का शव बरामद किया, जिसकी पहचान राजाराम सोरेन के रूप में हुई है.

पुलिस अधीक्षक (शहर एवं ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि शव पर चोट के निशान पाए गए. जांच में पता चला कि सोरेन के पास महिला का मोबाइल फोन था और वह उसे लौटाने में आनाकानी कर रहा था. इसके बाद झगड़ा हुआ और गांव वाले उसके घर पहुंचे तथा कथित तौर पर उस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह भी पढ़ें : Bridge Collapse Video: भारी बारिश के कारण अल्मोड़ा-रानीखेत में पुल टूटा, पुलिस रूट डायवर्ट किया, देखें वीडियो

एसपी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने शव को जंगल में फेंक दिया. गर्ग ने बताया कि सोरेन पटमदा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले दूसरे गांव का निवासी है और विधवा के घर अक्सर आता-जाता रहता था. यह पूछे जाने पर कि क्या पीड़िता और विधवा के बीच संबंध थे, एसपी ने कहा कि इस पहलू की जांच की जाएगी.

Share Now

\