आइजोल, नौ दिसम्बर मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,977 हो गए। नए मामलों में बीएसएफ के चार जवान भी शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से पांच लुंगलेई, दो लॉगतलाई और सेरछपि तथा खॉजवाल से एक-एक मामला सामने आया है।
उन्होंने बताया कि इनमें से पांच लोग हाल ही में अन्य राज्यों से लौटे थे, जिनमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शामिल हैं।
अधिकारी के अनुसार राज्य में अभी 199 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,772 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: नए साल से पहले इन कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, सैलरी और डीए बढ़ा.
राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 94.85 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 2.49 प्रतिशत है।
राज्य में अभी तक वायरस से छह लोगों की मौत हुई है और ये सभी आइजोल जिले से थे।
मिजोरम में 1,59,750 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 906 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में ही किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY