7th Pay Commission: नए साल से पहले इन कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, सैलरी में हुआ इजाफा
रुपया (Photo Credits: PTI)

7th CPC Latest News: नए साल के आगमन से पहले दिल्ली (Delhi) की सरकार ने अपने श्रमिकों को बड़ी खुशखबरी दी है. इसके तहत अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल और अन्य श्रेणी के श्रमिकों के लिए बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप 1 अक्टूबर से सभी अनुसूचित रोजगार के अकुशल, अर्ध-कुशल और कुशल श्रेणियों के श्रमिकों को न्यूनतम वेतन और डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का फायदा दिया जायेगा. 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने अकुशल श्रमिकों के लिए मजदूरी 15,492 रुपये (दैनिक 596 रुपये), अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए मजदूरी 17,069 रुपये (दैनिक 657 रुपये) और कुशल श्रमिकों के लिए मजदूरी 18,797 रुपये (दैनिक 723 रुपये) हर महिना निर्धारित की है.

जबकि लिपिक (Clerical) और पर्यवेक्षी कर्मचारियों (Supervisory Staff) को भी न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की सौगात दी गयी है. इनमें से गैर-मैट्रिकुलेशन को मासिक वेतन 17,069 रुपये (दैनिक 657 रुपये) मिलेगा, मैट्रिक पास लेकिन गैर-स्नातक को मासिक वेतन 18,797 रुपये (दैनिक 723 रुपये) मिलेगा और स्नातक और उससे ऊपर मासिक वेतन 20,430 रुपये (दैनिक 786 रुपये) दिया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण बढ़े वित्तीय बोझ के चलते सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. जबकि साल में दो बार केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से अपने-अपने कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को महंगाई भत्‍ते व महंगाई राहत का भुगतान किया जाता है, ताकि वे वास्‍तविक मूल्‍य में ह्रास के कारण अपने रहन-सहन की लागत को पूरा कर सकें और अपने मूल वेतन व पेंशन को भविष्य में उपयोग के लिए संभालकर रख सकें. 1 जनवरी और 1 जुलाई से एक वर्ष में दो बार महंगाई भत्‍ते व महंगाई राहत को संशोधित किया जाता है.