देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत, संक्रमण के 500 नये मामले

जयपुर, नौ जुलाई राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को नौ और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 491 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 500 नये मामले सामने आने से इसकी कुल संख्या बढ़ कर 22,563 हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को जोधपुर और पाली में कोविड-19 के तीन-तीन,जयपुर—नागौर—उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 491 हो गई है।

यह भी पढ़े | विकास दुबे को लेकर उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह का बड़ा खुलास, कहा- थोड़ी सी भी गलती होती तो वह मंदिर से दर्शन करने के बाद वहां से भाग जाता.

उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 170 लोगों की मौत हुई है, जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 40, कोटा में 26,अजमेर में 22, बीकानेर में 18, नागौर—पाली में 15—15 और धौलपुर में 11 संक्रमितों की मौत हुई है। अन्य राज्यों के 31 रोगियों की राजस्थान में मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के 500 नये मामले सामने आये। इनमें जोधपुर में 112, नागौर में 55, बाडमेर में 53, जयपुर में 48, बीकानेर में 43, अजमेर में 34 मामले सामने आये।

यह भी पढ़े | यूपी में कल रात से फिर लागू होगा सख्त लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद.

अधिकारी ने बताया कि भरतपुर में 29, अलवर में 21, सीकर में 16, उदयपुर में 15, चूरू में 13, दौसा में 11, झुंझुनूं में 8, करौली—पाली—सिरोही में 7—7,धौलपुर में 6,राजसमंद—बांरा में 3—3, कोटा और अन्य राज्यों से 2, भीलवाडा—श्रीगंगानगर—जालौर—प्रतापगढ—टोंक में एक- एक नया मामला सामने आयाहै।

राज्य के कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)