पंचकूला में एक ही परिवार के नौ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित
जमात

चंडीगढ़, 16 अप्रैल हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के नौ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 213 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 15 में दो मकानों में रहने वाले 44 वर्षीय एक महिला, उसके पति और परिवार के सात अन्य सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।

पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पत्रकारों को बताया कि परिवार के कुछ सदस्यों ने 18 मार्च को पठानकोट की यात्रा की थी।

उन्होंने बताया कि महिला में छह अप्रैल को कुछ लक्षण सामने आये थे जिसके बाद उन्हें पंचकूला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद 12 अप्रैल को महिला पंचकूला सिविल अस्पताल गई जहां उसके नमूने लिये गये और वह इस वायरस से संक्रमित पाई गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला के परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की गई तथा आठ और सदस्य संक्रमित पाये गये।

इन नौ मामलों को मिलाकर पंचकूला में इस महामारी के मामलों की संख्या 14 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नियमित बुलेटिन में बताया कि राज्य में कुल मामलों में से 149 लोगों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 61 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हुई है।

राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल है जहां क्रमश: मामलों की संख्या 48, 32, 33 और 30 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)