बेंगलुरु, पांच जनवरी एस जे निकिन जोस की 67 रनों की पारी की बदौलत कर्नाटक गुरुवार को यहां छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन पहली पारी में बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
कर्नाटक ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 202 रन से की। लेकिन दूसरे दिन शतक लगाने वाले कप्तान मयंक अग्रवाल (117) अपने स्कोर में केवल 15 रन जोड़कर सुमित रुईकर का शिकार बने।
इसके बाद छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर घरेलू टीम का स्कोर छह विकेट पर 287 रन कर दिया।
बाईस साल के निकिन ने कृष्णप्पा गौतम (18) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी कर कर्नाटक को छत्तीसगढ़ की पहली पारी के स्कोर 311 रन से आगे कर दिया।
निकिन ने इसके बाद 11वें क्रम के बल्लेबाज विद्वत कावेरप्पा के साथ 26 रन जोड़े। इसमें कावेरप्पा का योगदान एक भी रन का नहीं था। निकिन ने 134 गेंदें की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाकर कर्नाटक को 55 रन की बढ़त दिला दी। कर्नाटक की पहली पारी 366 रन पर सिमटी।
छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में 35 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया।
स्टंप्स के समय आशुतोष सिंह (आठ) के साथ अमनदीप खरे (23) क्रीज पर मौजूद थे।
ग्रुप के अन्य मैचों में तिरुवनंतपुरम में केरल ने पहली पारी में 46 रन से पिछड़ने के बाद गोवा के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 172 रन बना लिये है।
दिल्ली में सेना ने अपनी पहली पारी को सात विकेट पर 466 रन पर घोषित करने के बाद दूसरी पारी में पुडुचेरी के छह बल्लेबाजों को 128 रन तक पवेलियन भेजकर अपना दबदबा बना लिया। पुडुचेरी ने पहली पारी में 216 रन बनाए थे।
जयपुर में झारखंड ने दूसरी पारी में आर्यमन सेन की 119 रन की पारी के दम पर शानदार वापसी की। पहली पारी में 92 रन पर आउट होने वाली इस टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 330 रन बना लिये। राजस्थान ने पहली पारी में 287 रन बनाये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)