NIDA ने चिकित्सा सेवाओं को 24 घंटे के लिए पूरी तरह बंद करने का किया आह्वान

डॉक्टरों पर पुलिसकर्मियों के कथित हमले के विरोध में नगालैंड के डॉक्टरों के एक संगठन ने राज्य में सभी चिकित्सा सेवाओं को बुधवार शाम छह बजे से 24 घंटे के लिए पूरी तरह बंद करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अटोक वोत्सा पर 21 अगस्त को आईआरबी के कुछ कर्मियों ने हमला किया जिससे पता चलता है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

कोहिमा, 25 अगस्त: डॉक्टरों पर पुलिसकर्मियों के कथित हमले के विरोध में नगालैंड के डॉक्टरों के एक संगठन ने राज्य में सभी चिकित्सा सेवाओं को बुधवार शाम छह बजे से 24 घंटे के लिए पूरी तरह बंद करने का आह्वान किया है. 'नगालैंड इन सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन (एनआईडीए) अध्यक्ष डॉक्टर ऋतु थुर और सचिव डॉक्टर आहू सेखोस ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि यह बंद डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस की कथित बर्बरता को लेकर आहूत किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हालांकि आपात सेवाएं जारी रहेंगी. एनआईडीए के पदाधिकारियों ने कहा कि दीमापुर में तीन अप्रैल को डॉक्टर नोसेजोल सेजो पर पुलिसकर्मियों ने बर्बर हमला किया था. इसके बाद 17 अप्रैल को वोखा में डॉक्टर मोंगशिथुंग के साथ भी पुलिस ने ऐसा ही व्यवहार किया, लेकिन लोगों के इलाज को ध्यान में रखते हुए संगठन कोई भी बड़ा कदम उठाने से बचता रहा.

यह भी पढ़ें: नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 1,084

उन्होंने कहा कि डॉक्टर अटोक वोत्सा पर 21 अगस्त को आईआरबी के कुछ कर्मियों ने हमला किया जिससे पता चलता है कि संबंधित प्रशासन ने अपने कर्मियों को अनुशासित करने की दिशा में उचित कदम नहीं उठाया है. डॉक्टर वोत्सा पर कथित हमले के बाद गृह विभाग ने इस मामले की जांच के लिए 23 अगस्त को तीन सदस्यीय समिति गठित की जो सात दिन के भीतर रिपोर्ट देगी. हालांकि, इस बीच एनआईडीए ने कहा कि जांच प्रक्रिया को तेज कर इसकी अवधि चार दिन की जाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\