देश की खबरें | कोलकाता में एनआईए विशेष अदालत ने दो बांग्लादेशी आतंकवादियों को दोषी ठहराया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 29 सितम्बर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) आतंकी समूह से जुड़े दो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने के लिए मंगलवार को सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

बांग्लादेश के जेसोर जिले के रहने वाले सहादत हुसैन (26) और ढाका के रहने वाले उमर फारूकी (27) को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दोषी ठहराया।

यह भी पढ़े | देश के उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी : 29 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इन दोनों को सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। अदालत ने हुसैन पर 26 हजार रुपये का जुर्माना और फारूकी पर 33 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

इन दोनों को नवम्बर 2017 में गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अधिकारियों के साथ पहुंचे बिहार, तैयारियों का लेंगे जायजा.

पहले यह मामला 21 नवम्बर को विशेष कार्यबल (एसटीएफ) द्वारा कोलकाता में दर्ज किया गया था।

एबीटी बांग्लादेश में एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है।

यह मामला कोलकाता में एबीटी के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी से जुड़ा है। एबीटी के गिरफ्तार किये गये चार सदस्य बांग्लादेशी नागरिक हैं जबकि एक भारतीय है।

एनआईए ने एक मार्च, 2018 को इस मामले को अपने हाथ में लिया था।

एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि एबीटी के ये बांग्लादेशी सदस्य 2016 में भारत में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश को अंजाम देने के लिए देश में घुसे थे।

ये आतंकवादी हैदराबाद, पुणे और मुंबई में रूके थे।

गिरफ्तार किये गये तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ सुनवाई जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)