देश की खबरें | एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क की जांच के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की

नयी दिल्ली, 26 जून राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकवादी नेटवर्क की जांच के लिए बृहस्पतिवार को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सिलसिलेवार छापेमारी की।

एनआईए की टीम ने सुबह तीनों राज्यों में 18 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल, डिजिटल उपकरण और दस्तावेजों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

एनआईए के एक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कार्यकर्ता कुलबीर सिद्धू, अमेरिका में रह रहा गैंगस्टर मनीष उर्फ ​​काका राणा और भारत तथा विभिन्न अन्य देशों में स्थित उनके सहयोगियों से जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर तलाशी ली गई।

मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला सिद्धू फिलहाल जर्मनी में है और वह घोषित आतंकवादी तथा बीकेआई प्रमुख वधावा सिंह बब्बर का प्रमुख सहयोगी है, जो पाकिस्तान में रहता है।

अप्रैल में पंजाब के नंगल में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता विकास प्रभाकर की हत्या से संबंधित एनआईए मामले में भी सिद्धू आरोपी है।

यह छापेमारी हाल में पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर बीकेआई से जुड़े ग्रेनेड हमले की एनआईए की जांच के तहत की गई।

बयान में कहा गया है, ‘‘पंजाब के पूर्व मंत्री के जालंधर स्थित घर पर आतंकी हमला सात अप्रैल 2025 की रात को आरोपी सैदुल अमीन ने किया था, जिसे राज्य पुलिस ने 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)