श्रीनगर, सात जुलाई गत वर्ष फरवरी में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादियों को कथित तौर पर सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलवामा के एक निवासी को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलवामा जिले के काकपुरा का निवासी बिलाल अहमद कुचे हमले के संबंध में गिरफ्तार किया गया सातवां व्यक्ति है।
अधिकारियों ने कहा कि लकड़ी चीरने की मिल के मालिक कुचे को जम्मू स्थित एक अदालत में सोमवार को पेश किया गया जिसने उसे दस दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े | सौराष्ट्र और कच्छ में हो सकती है 48 घंटो के भीतर तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
उन्होंने कहा कि आरोपी ने आतंकवादियों को अपने घर में छुपने की जगह दी थी और जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित आकाओं से बात करने के लिए मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराए थे।
अधिकारियों ने कहा कि आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने अपना वीडियो बनाने के लिए वैसे ही मोबाइल का इस्तेमाल किया था।
पिछले साल 14 फरवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ की एक बस के पास खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY