मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के डेप्युटी डीजी आनंद शर्मा ने कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ के आसपास कम दवाब का क्षेत्र और चक्रवातीय मूवमेंट है. सौराष्ट्र, कच्छ और अन्य आसपास के इलाकों भारी बारिश होगी. गुजरात में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होगी. इससे पहले भी गुजरात में बारिश के कारण लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ज्ञात हो कि देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया तालुका में 487 मिलीमीटर बारिश होने के एक दिन बाद सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश जारी थी. जिससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है कि आगामी 48 घंटे में तेज बारिश होगी.
बता दें कि सौराष्ट्र में हुई तेज बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. हालत से निपटने के लिए खंभालिया में सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के एक दल को तैनात किया गया है. वहीं बारिश के कारण जूनागढ़ में लगभग 30 वर्ष पुराना एक पुल ढह गया. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अगर देश के अन्य राज्यों कि बात करें तो देश के मैदानी भाग में मानसून की सक्रियता बनी हुई है हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत में अभी तक सुस्ती बरकरार है, लेकिन अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं.
ANI का ट्वीट:-
As far as western coastal area is concerned we have offshore trough from Gujarat to Kerala, that'll also bring good rainfall in the western coastal region. Andhra Pradesh region has a low-pressure system, in that area too we expect good rainfall: Anand Sharma, Deputy DG, IMD https://t.co/Y9XyymGBut
— ANI (@ANI) July 7, 2020
स्काईमेट द्वारा मंगलवार को जारी पूवार्नुमान के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में अगले 24 घंटे में छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में मॉनसून की चाल सुस्त रह सकती है, हालांकि कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है. ( एजेंसी इनपुट)