अगली बार 'अनपढ़' और फर्जी डिग्री वालों को वोट ना दें: CM केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए लोगों से ‘अनपढ़’ और ‘फर्जी डिग्री’ वालों को वोट नहीं देने की अपील की और दावा किया कि उनकी पार्टी को “50 साल तक” दिल्ली और पंजाब की सत्ता से कोई हटा नहीं सकता है।
जयपुर, 18 जून आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए लोगों से ‘अनपढ़’ और ‘फर्जी डिग्री’ वालों को वोट नहीं देने की अपील की और दावा किया कि उनकी पार्टी को “50 साल तक” दिल्ली और पंजाब की सत्ता से कोई हटा नहीं सकता है।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनका सपना आठ करोड़ राजस्थानियों के साथ मिलकर एक नया राजस्थान बनाने का कहा।
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब वह बच्चे थे तो उन्होंने राजनीतिक नेताओं को यह कहते सुना था कि भारत 20 साल में एक विकसित देश बन जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुना था जिसमें वह कह रहे थे कि भारत 2047 तक विकसित देश बन जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, "हम आपकी बातों पर कैसे भरोसा करें? वे झूठ बोल रहे हैं। वे कुछ नहीं जानते। आज केंद्र में अनपढ़ लोग सरकार चला रहे हैं।"
उन्होंने कहा, “अगर केंद्र सरकार में पढ़े-लिखे लोग होते तो नोटबंदी नहीं होती और कृषि कानून नहीं आते। अगली बार आप साक्षर लोगों को वोट दें। अनपढ़ लोगों और फर्जी डिग्रियां रखने वालों को वोट नहीं दें।’’
केजरीवाल ने कहा, “छह साल पहले उन्होंने कहा था कि 2000 रुपये के नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा, अब वे कह रहे हैं कि 2000 रुपये के नोट हटाने से भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा।"
उन्होंने कहा, ‘‘ वे (भाजपा के लोग) मुझसे चिढ़ते हैं, क्योंकि मैं पढ़ा लिखा हूं, इंजीनियर हूं, आईआरएस अधिकारी रहा हूं। लेकिन ये लोग अनपढ़ हैं, इनकी डिग्री फर्जी है।’’
केजरीवाल ने कहा, "मैं आईआईटी से हूं, पढ़ा-लिखा हूं, मेरे पास (देश को विकसित राष्ट्र बनाने की) पूरी योजना है। इसलिए ये लोग नाराज हो जाते हैं। ये अनपढ़ हैं। 10 साल के भीतर गरीबी दूर हो सकती है। 10 साल में भारत एक विकसित देश बन सकता है।"
उन्होंने ने भाजपा और कांग्रेस के शासन पर निशाना साधते हुए दोनों दलों पर राजस्थान और देश को लूटने का आरोप लगाया।
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) राजस्थान में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि जब से अशोक गहलोत सत्ता में आए हैं, 14 प्रश्नपत्र लीक हुए हैं, वहीं 10 साल में 26 प्रश्नपत्र लीक हुए हैं।
उन्होंने दावा किया, "प्रश्नपत्र 10-15 लाख रुपये में बिकते हैं। दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है, एक भी प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पूछा, "अगर मुख्यमंत्री और पार्टी ईमानदार है, तो क्या सरकार में भ्रष्टाचार करने की किसी में हिम्मत है?"
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है, जबकि पंजाब सरकार 300 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा नेता वसुंधरा राजे के आपसी संबंधों पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि गहलोत कहते थे कि वसुंधरा भ्रष्टाचार करती हैं।
उन्होंने कहा, "(कांग्रेस नेता) सचिन पायलट वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई की बात कहते-कहते थक गए हैं। लेकिन, गहलोत कहते हैं कि मैं कार्रवाई नहीं करूंगा, वह मेरी बहन हैं।”
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनका एक ही काम है - भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार।"
केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा कि सिसोदिया ने गरीब बच्चों को शिक्षा दी, लेकिन वे (भाजपा) इसे बर्दाश्त नहीं कर सके इसलिए उन्होंने उन्हें जेल भेज दिया। सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "हम भगत सिंह और बाबा साहब (आंबेडकर) के शिष्य हैं। भले ही मुझे और भगवंत मान को जेल भेज दिया जाए, लेकिन काम रुकने वाला नहीं है।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नये राजस्थान का सपना लेकर राजस्थान की जनता के सामने आए हैं और आठ करोड़ राजस्थानियों के साथ मिलकर एक नया राजस्थान बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार पंजाब में काम कर रही है ताकि राजस्थान में लोगों को साफ पानी मिले।
‘आप’ नेता ने कहा, "अगले छह महीने में बूद्धा नाला से साफ पानी आएगा। (पंजाब के मुख्यमंत्री) भगवंत मान ने इस काम के लिए 600 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।"
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच साल काम किया होता तो उन्हें पोस्टर और बैनर के माध्यम से योजनाओं के प्रचार की आवश्यकता नहीं होती।
केजरीवाल ने यह भी कहा, "कम से कम 50 साल तक दिल्ली और पंजाब से ‘आप’ को कोई नहीं हटा सकता।”
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘आप’ की रैली का विरोध करने के लिए ‘दिहाड़ी’ पर कुछ लोगों को काले झंडे दिखाने के लिए भेजा है।
उन्होंने कहा कि काले झंडे ‘आप’ के लिए जादू का काम करते हैं। मान ने कहा कि अकाली दल ने पार्टी को काले झंडे दिखाए, तो लोगों ने उन्हें पंजाब से भगा दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)