जरुरी जानकारी | भारत-यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता सितंबर में

नयी दिल्ली, 15 जुलाई भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अगले दौर की वार्ता सितंबर में यहां होगी। दोनों पक्षों ने पिछले सप्ताह सेवा क्षेत्रों से संबंधित प्रस्तावों का आदान-प्रदान किया है।

वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव एल. सत्य श्रीनिवास ने बताया कि वार्ता का 12वां दौर पिछले सप्ताह ब्रसेल्स में संपन्न हुआ था।

श्रीनिवास ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने सेवाओं और गैर-सेवाओं पर अपने प्रस्तावों का आदान-प्रदान किया है... इस पर चर्चा हुई। हमने वस्तुओं से संबंधित बाजार पहुंच में प्रमुख हितों पर भी चर्चा की... अगले दौर की वार्ता सितंबर के पहले सप्ताह में होगी।’’

भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ ने आठ वर्ष से अधिक के अंतराल के बाद जून, 2022 में एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते, एक निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेतकों (जीआई) पर एक समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू की थी। बाजारों को खोलने के स्तर पर मतभेदों के कारण 2013 में यह समझौता रुक गया था।

भारत और यूरोपीय संघ इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते को पूरा करने का लक्ष्य बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने इस वर्ष के अंत तक बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने को लेकर 28 फरवरी को सहमति व्यक्त की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)