नवी मुंबई के पनवेल इलाके में तीन दिन की एक नवजात बच्ची को लावारिस हालत में टोकरी में छोड़ दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी, बच्ची के साथ एक नोट भी मिला है, जिसमें उसके माता-पिता ने आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उसे पालने में असमर्थ होने की बात लिखी है. पुलिस के अनुसार, शनिवार को पनवेल क्षेत्र के टक्का कॉलोनी में सड़क किनारे नीले रंग की टोकरी में एक नवजात बच्ची को देख एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को सूचना दी.
एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपनी हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि टोकरी में एक नोट भी मिला है, जो अंग्रेजी में लिखा गया है। इसमें बच्ची के माता-पिता ने लिखा है कि वे बेहद गरीब हैं और बच्ची को पालने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने नोट में "सॉरी" लिखते हुए खेद भी जताया है. यह भी पढ़े: UP: अलीगढ़ के गोंडा इलाके में मृत मिली 4 साल की लापता बच्ची, परिवार ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
पनवेल में टोकरी में मिली नवजात बच्ची
In a heartbreaking incident that shocked Panvel, a two-day-old baby girl was found abandoned in a blue basket on a footpath near Swapnalay Girls’ Hostel early Saturday.
A morning walker heard faint cries and alerted locals, including Renu Jha and PMC employee Abhijeet Bhoir, who… pic.twitter.com/AO6upCKeoJ
— Mid Day (@mid_day) June 29, 2025
पुलिस ने बच्ची को तुरंत एक शिशु चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां जांच में उसकी हालत स्थिर पाई गई. अधिकारी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता की तलाश की जा रही है. पनवेल टाउन पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत नवजात को परित्यक्त करने का मामला दर्ज किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY