गुप्टिल की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सात विकेट पर 219 रन बनाये । आस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में छह विकेट 113 रन पर ही गंवा दिये ।
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 37 गेंद में 78 रन बनाये और डेनियल सैम्स के साथ 6 . 1 ओवर में 92 रन की साझेदारी की । सैम्स ने 15 गेंद में 41 रन बनाये ।
आस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी और उसके चार विकेट बाकी थे । न्यूजीलैंड ने जिम्मी नीशाम को गेंद सौंपी और यह सही फैसला साबित हुआ । उन्होंने पहली ही गेंद पर सैम्स को आउट कर दिया ।
अगली दो गेंद पर स्टोइनिस रन बना सके लेकिन चौथी गेंद पर छक्का लगा दिया । आस्ट्रेलिया को आखिरी दो गेंद पर नौ रन चाहिये थे । स्टोइनिस ने ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में टिम साउदी को कैच थमा दिया ।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2 . 0 से बढत बना ली ।
इससे पहले गुप्टिल ने अपनी पारी में आठ छक्के लगाये और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (127) का रिकार्ड तोड़ा । अब गुप्टिल के नाम 132 छक्के है ।
केन विलियमसन ने 53 रन की पारी में तीन छक्के लगाये और गुप्टिल के साथ दूसरे विकेट के लिये 131 रन जोड़े । नीशाम 45 रन बनाकर नाबााद रहे जिन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)