देश की खबरें | 2021 के गुरुद्वारा चुनावों में फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए नया सॉफ्टवेयर बनाया जाएगा : मंत्री
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, दो अगस्त दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को कहा कि अगले साल मार्च में होने वाले गुरुद्वारा चनावों की खातिर नयी फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये एक नया सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय ने सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग से इस संदर्भ में अनुरोध किया था।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की : 2 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गुरुद्वारा चुनावों के लिये प्रभारी मंत्री गौतम ने कहा कि निदेशालय ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से गुरुद्वारा चुनावों की मतदाता सूची को राज्य की मतदाता सूची से मिलाने और प्रमाणित करने का भी अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘दोबारा होने वाली इस जांच से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने में पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।”

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, खुद को होम क्वारंटीन में रखने का लिया फैसला किया.

मंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को कर्मी उपलब्ध कराएगा।

निदेशालय दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के चुनाव कराता है और इसके सदस्यों का कार्यकाल चार वर्ष का होता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)