Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, राज्य में एक लाख करोड़ निवेश और 5 लाख युवाओं को अगले पांच साल में दी जायेंगी नौकरियां
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Photo Credit: Facebook)

रांची: झारखंड सरकार ने अगले पांच वर्षों में राज्य में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश लाने एवं पांच लाख युवाओं को नौकरी देने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ आज नयी झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति-2021 को स्वीकृति दी. झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिपरिषद् ने में इस महत्वाकांक्षी ‘झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति-2021’ को स्वीकृति दी.

उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत आगामी पांच वर्षों में राज्य में निवेश करने वालों को तमाम लाभ दिये जायेंगे जिनमें राज्य सरकार के हिस्से का जीएसटी वापस करना, पंजीकरण, लाइसेंस आदि के शुल्क में छूट जैसी तमाम बातें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि निवेश और रोजगार के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने पांच उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र निर्धारित किये हैं जिनमें वस्त्र एवं कपड़ा उद्योग का क्षेत्र, मोटरवाहन एवं मोटरवाहन के कलपुर्जों का उद्योग, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, औधषि निर्माण तथा इलेक्ट्रानिक प्रणाली डिजाइन एवं उत्पादन के क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल किये गये हैं. यह भी पढ़े: झारखंड: हेमंत सोरेन के CM बनने पर सामने है यह 5 चुनौतियां, 85 हजार करोड़ का कर्ज सिर पर

इसके अलावा राज्य सरकार ने नयी निवेश नीति के लिए आठ प्राथमिक क्षेत्रों का भी चयन किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में यह नयी औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 एक अप्रैल से ही लागू मानी जायेगी और यह कुल पांच वर्षों के लिए होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)