जरुरी जानकारी | आईएआई की सदस्य कंपनियों की ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कटौती पर नज़र रखने के लिए नई पहल

नयी दिल्ली, सात दिसंबर इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टिट्यूट (आईएआई) ने बृहस्पतिवार को एक नई पहल शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत आईएआई की सदस्य कंपनियों की उत्सर्जन कटौती पहल की पर प्रगति पर निगाह रखी जाएगी।

दुबई में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी 28) में शुरू की जा रही इस पहल को पहले से ही प्रमुख एल्युमीनियम उत्पादकों द्वारा समर्थन दिया जा चुका है, क्योंकि यह क्षेत्र अपने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने पर लगातार काम कर रहा है।

इस वैश्विक निकाय ने बयान में कहा कि नई पहल के तहत आईएआई अपनी सदस्य कंपनियों की ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती की महत्वाकांक्षा और प्रगति पर नज़र रखने और वार्षिक आधार पर एल्युमीनियम उद्योग के कुल वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की रिपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसपर हस्ताक्षर करने वालों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एल्युमिनेरी अलॉयट, एल्युमीनियम बहरीन (अल्बा), एल्कोआ कॉरपोरेशन, मित्सुबिशी कॉरपोरेशन और रियो टिंटो एल्युमीनियम शामिल हैं।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टिट्यूट के चेयरमैन सतीश पई ने कहा, ‘‘हम जीएचजी पर पारदर्शी होने की पहल का सहर्ष स्वागत करते हैं। हिंडाल्को वर्षों से टिकाऊ धातु निर्माण में अग्रणी रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)