देश की खबरें | भाजपा के नए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, पार्टी के विस्तार पर ध्यान केन्द्रित करूंगा
जियो

नयी दिल्ली, तीन जून भाजपा के नए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपनी नियुक्ति के बाद बुधवार को पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह पार्टी के विस्तार पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। उन्होंने आने वाले दिनों में पूरे संगठन में बदलाव के भी संकेत दिये।

वह बृहस्पतिवार को भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं।

यह भी पढ़े | स्पेन में वर्ष 2020 में अब तक 44,000 से अधिक लोगों की मौत हुई : 3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर तथा पहली बार पटेल नगर (पश्चिम) से निगम पार्षद चुने गए गुप्ता की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति ने कई लोगों को चौंका दिया। वह मनोज तिवारी की जगह लेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य के तौर पर 1986 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले गुप्ता ने कहा, ''मेरी नियुक्त से स्वाभाविक रूप से साधारण कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा होगा। इससे वे यह सोचकर कड़ी मेहनत करेंगे कि वे भी यहां पहुंच सकते हैं।''

यह भी पढ़े | Rajya Sabha Polls 2020: बीजेपी को घेरने के लिए कर्नाटक में कांग्रेस-JDS मिला सकती है हाथ.

गुप्ता ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि वह उन लोगों के बीच जाकर दिल्ली भाजपा के विस्तार पर काम करेंगे, जहां अभी तक पार्टी नहीं पहुंची है। विशेषकर झुग्गी-बस्तियों में।

उन्होंने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों की मदद करना और केजरीवाल सरकार को ''बेनकाब'' करना है जो कोविड -19 रोगियों के लिये उचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने में ''विफल'' रही है।

गुप्ता ने कहा, "हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे ताकि सरकार की विफलताओं के कारण जनता के हितों को चोट न पहुंचे।"

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करके पार्टी संगठन में बदलाव किये जाएंगे।

गुप्ता ने संकेत दिये कि वह ''सक्रिय सदस्यों'' को अपनी टीम में जगह देंगे जब संगठन में बदलाव किया जाएगा और काम नही करने वालों को किनारे किया जायेगा ।

उन्होंने कहा, ''हर किसी को नहीं बदला जाएगा, लेकिन मेहनती कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)