मेघालय के गिरफ्तार भाजपा नेता पर लगा नया आरोप, फिर से पुलिस हिरासत में भेजा गया

मेघालय में वेस्ट गारो हिल्स जिले की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बर्नार्ड एन मराक के फार्महाउस से मिली विस्फोटक सामग्रियों से जुड़े एक मामले में बृहस्पतिवार को उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

शिलॉन्ग, 11 अगस्त : मेघालय में वेस्ट गारो हिल्स जिले की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बर्नार्ड एन मराक के फार्महाउस से मिली विस्फोटक सामग्रियों से जुड़े एक मामले में बृहस्पतिवार को उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मराक पर अपने इसी फार्महाउस से देह व्यापार का गिरोह चलाने का आरोप है.

मराक को देह व्यापार का गिरोह चलाने के आरोप में 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. बहरहाल, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एक अन्य मामले में उन्हें बुधवार रात जिला जेल से फिर से गिरफ्तार किया गया. उन्हें अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें फिर से पुलिस हिरासत में भेज दिया. यह भी पढ़ें : COVID-19: बढ़ते कोविड मामलों के बीच, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- केवल 17 प्रतिशत लोगों ने लिया बूस्टर खुराक

पुलिस ने 22 जुलाई को मारक द्वारा कथित तौर पर संचालित एक ‘वेश्यालय’ पर छापा मारकर छह नाबालिग बच्चों को बचाने के साथ 73 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान करीब 400 बोतल शराब तथा 500 से अधिक कंडोम बरामद किए गये.

Share Now

संबंधित खबरें

Shillong Teer Results Today, January 6 2025: शिलांग मॉर्निंग तीर 6 जनवरी का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं व परिणाम चार्ट

VIDEO: "पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं, आतिशी ने तो बाप बदल लिया", रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की CM को लेकर दिया विवादित बयान, AAP ने किया पलटवार

Shillong Teer Results Today: शिलांग मॉर्निंग तीर 31 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

Shillong Teer Results Today, 30 December 2024: शिलांग, खानापारा और जुवाई तीर लॉटरी का लेटेस्ट रिजल्ट जारी, देखें 30 दिसंबर का विजेता नंबर और परिणाम चार्ट

\