जरुरी जानकारी | नेटवर्क18 मीडिया को दिसंबर तिमाही में 1,360 करोड़ रुपये की परिचालन आय

नयी दिल्ली, 14 जनवरी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1,400 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है, जबकि इसका परिचालन राजस्व 1,360.50 करोड़ रुपये था।

मीडिया कंपनी ने मंगलवार को अक्टूबर-दिसंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए कहा कि इन आंकड़ों की एक साल पहले की समान अवधि के साथ तुलना नहीं की जा सकती है। इसकी वजह यह है कि इसकी अनुषंगी कंपनी वायकॉम 18 का स्टार इंडिया के साथ विलय हो गया है।

नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स ने आलोच्य तिमाही में असाधारण मदों के पूर्व 25.68 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया। हालांकि, इसकी अनुषंगी कंपनियों की मान्यता रद्द होने के कारण एकीकृत आधार पर इसे 1,425.73 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा।

कंपनी ने कहा, ‘‘इस हिसाब से एक साल पहले की समान अवधि के आंकड़े तुलनीय नहीं हैं।’’

एकल आधार पर नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट का परिचालन राजस्व तिमाही के लिए 476.41 करोड़ रुपये था और असाधारण लाभ की मदद से इसका लाभ 3,431.94 करोड़ रुपये था।

सितंबर तिमाही में इसने 3,498.21 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ कमाया क्योंकि इसने इंडियाकास्ट में अपने शेयर वायकॉम 18 को वायकॉम 18 मीडिया, डिजिटल 18 मीडिया और स्टार इंडिया की विलय योजना के तहत बेच दिए थे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 सितंबर, 2024 को वायकॉम 18 में अपने पास मौजूद 24.61 करोड़ अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय तरजीही शेयरों को बदल लिया जिसके बाद वायकॉम 18, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट की अनुषंगी कंपनी नहीं रह गई।

नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट के चेयरमैन आदिल जैनुलभाई ने कहा कि कारोबार का पुनर्गठन अब पूरा हो गया है, जिससे सभी हितधारकों के लिए कॉरपोरेट ढांचा अब आसान हो गया है।

स्टार इंडिया के साथ वायकॉम18 का विलय 14 नवंबर को पूरा हो गया, जिससे देश की सबसे बड़ी प्रसारण और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनियों में से एक का गठन हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)