इजराइल: पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लगवाया COVID19 वैक्सीन का टीका, लोगों की वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस वैक्सीन जैब का टीका लगवाया. जल्द ही सभी के लिए यह वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. नेतन्याहू कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति हैं.
इजराइल, 20 दिसंबर: इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) जैब का टीका लगवाया. जल्द ही सभी के लिए यह वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. नेतन्याहू कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति हैं. इसके साथ ही वह दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन्होंने यह टीका लगवाया है. उन्होंने कहा कि वह खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे.
नेतन्याहू ने कहा कि, "स्वास्थ्य मंत्री युली एडेलस्टीन के साथ व्यक्तिगत टीका के रूप में काम करने और आपको टीका लगाए जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मैंने पहले टीकाकरण करने को कहा."
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 370,000 लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हो चुके हैं और इससे पीड़ित 3,000 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है.