देश की खबरें | नेपाली कांग्रेस ने अपने नेतृत्व में सरकार बनाने का फैसला किया

काठमांडू, चार अप्रैल नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने सीपीएन-माओइस्ट सेंटर एवं अन्य दलों के समर्थन से प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार को गिराकर अपने नेतृत्व में सरकार बनाने की पहल शुरू की है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश मान सिंह के मुताबिक, नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्य समिति ने अपने नेतृत्व में नई सरकार बनाने की पहल करने का शनिवार को फैसला किया।

सिंह ने कहा कि नेपाली कांग्रेस प्रधानमंत्री ओली से इस्तीफा देने और नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने को कहेगी।

उन्होंने कहा कि अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं, तो नेपाली कांग्रेस उनके खिलाफ प्रतिनिधि सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और अतीत में हासिल की गई लोकतांत्रिक उपलब्धियों को बचाने के लिए अपने नेतृत्व में एक नई सरकार बनाने की पहल करेगी।

सिंह ने कहा, “मुख्य विपक्ष दल और 2015 में नेपाल के संविधान को तैयार करने में एक प्रमुख भागीदार होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र की रक्षा करें।”

प्रधानमंत्री ओली द्वारा बीते दिसंबर में प्रतिनिधि सभा को भंग किए जाने से नेपाल में राजनीतिक संकट चल रहा है। एक ऐतिहासिक फैसले में, फरवरी में शीर्ष अदालत ने संसद के निचले सदन को बहाल कर दिया था।

उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने सीपीएन-एमसी के सीपीएन-यूएमएल के साथ विलय को रद्द कर दिया था जिसके बाद देश में राजनीतिक परिदृश्य और बदतर हो गया। 2017 के आम चुनाव में उनके गठबंधन को जीत मिली थी जिसके बाद एकीकृत नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी का गठन करने के लिए मई 2018 में दोनों पार्टियों का विलय कर दिया था।

सिंह ने पीटीआई- से कहा, “ नई सरकार बनाने से पहले हम लोकतंत्र समर्थक सभी दलों के साथ बातचीत करेंगे। ”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)