काठमांडू, चार जून नेपाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक नये मामले सामने आये। इस तरह, देश में 334 और लोगों के संक्रमित होने से कुल मामले बढ़ कर 2,634 हो गये। इनमें से कई मामले भारत से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों से हैं।
पालपा में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत होने के बाद देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है। वह करीब एक हफ्ते पहले भारत से आया था।
यह भी पढ़े | चीनी राष्ट्रगान का अपमान करना अब हांगकांग में होगा गैरकानूनी, विधेयक को मिली मंजूरी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ बिकास देवकोटा के मुताबिक यह व्यक्ति पांच दिन पहले भारत से आया था और उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि उसके स्वाब के नमूने की जांच में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने नेपाल में स्वास्थ्य आपातकाल लगाने का प्रस्ताव किया है।
नेपाल के 65 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आये हैं।
प्रांत संख्या दो नेपाल-भारत सीमा के नजदीक है, जहां सर्वाधिक संख्या में 963 मामले सामने आये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)