काठमांडू, पांच मई कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नेपाल की राजधानी के अधिकारियों ने काठमांडू और आसपास के इलाकों में लॉकडाउन को 12 मई तक बढ़ाने की बुधवार को घोषणा की।
नेपाल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 7660 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 घंटे की अवधि में 55 और लोगों की मौत होने की पुष्टि की है जो एक दिन में सर्वाधिक है।
स्थानीय अधिकारियों ने काठमांडू घाटी में लागू निषेधात्मक आदेश को 12 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि नेपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में लॉकडाउन को एक और हफ्ता बढ़ाने का निर्णय किया गया है।
लॉकडाउन का पहला चरण बुधवार मध्यरात्रि से खत्म होना था।
लॉकडाउन के दौरान सभी परिवहन सेवाएं और बाजार बंद रहेंगे। आपात सेवाओं को छूट दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि किराने की दुकानें सुबह सात से सुबह नौ बजे के बीच ही खुल सकेंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)