जोहानिसबर्ग: दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के भारतीय मूल के निजी चिकित्सक का निधन
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जोहानिसबर्ग, 29 अगस्त: दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) के भारतीय मूल के निजी चिकित्सक विजय रामलखन का दिल का दौरा पड़ने से यहां निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. विजय ने दक्षिण अफ्रीका के नेता की मृत्यु पर्यंत करीब एक दशक तक देखभाल की थी. मंडेला का 2013 में निधन हो गया था. विजय रामलखन के अनुज आनंद ने बताया कि उनके भाई का बृहस्पतिवार को निधन हो गया.

अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस की सैन्य शाखा 'एमके' के रामलखन के साथियों ने रंगभेद के खिलाफ संघर्ष में देश एवं यहां की आवाम की सेवा के लिये उनके समर्पण की तारीफ की है. रामलखन के अंतिम संस्कार की अब तक घोषणा नहीं की गयी है क्योंकि 'एमके' के उनके कुछ वरिष्ठ साथियों ने राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किये जाने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने नेल्सन मंडेला को उनकी जयंती पर किया याद, बोलीं- सबसे पहले इन्होंने ही कहा था कि मुझे राजनीति में होना चाहिए

दक्षिण अफ्रीका में 1980 के दशक में सरकार की रंगभेद नीति के खिलाफ संघर्ष के दौरान रामलखन ने अपने गृह क्षेत्र डरबन में आंतरिक विरोध समूहों के गठन के लिए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था. रामलखन 2017 में अपनी एक किताब के कारण विवादों में आ गये थे. 'मंडेलाज लास्ट इयर' नामक इस पुस्तक में राम लखन ने उनकी बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)