Sputnik V के उत्पादकों के साथ बातचीत जारी, वे दिल्ली को टीकों की आपूर्ति करेंगे: सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में कोविड-19 के टीकों की कमी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि स्पुतनिक वी टीके के उत्पादक दिल्ली को इस रूसी कोविड निरोधी टीके की आपूर्ति करेंगे किंतु टीके की कितनी खुराक मिलेंगी यह अभी तय नहीं हुआ है.

Sputnik V के उत्पादकों के साथ बातचीत जारी, वे दिल्ली को टीकों की आपूर्ति करेंगे: सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 मई: दिल्ली में कोविड-19 के टीकों की कमी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि स्पुतनिक वी टीके के उत्पादक दिल्ली को इस रूसी कोविड निरोधी टीके की आपूर्ति करेंगे किंतु टीके की कितनी खुराक मिलेंगी यह अभी तय नहीं हुआ है. केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के करीब 620 मामले हैं और इसके उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की यहां पर कमी है. मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्पुतनिक वी के विनिर्माताओं के साथ बातचीत चल रही है. वे हमें टीके देंगे, किंतु टीके की कितनी खुराक मिलेंगी इस बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है. हमारे अधिकारियों और टीका उत्पादकों के प्रतिनिधियों की मंगलवार को भी मुलाकात हुई.’’

द्वारका के वेगास मॉल में दिल्ली के पहले ड्राइव इन थ्रु टीकाकरण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र ने राज्यों से अंतरराष्ट्रीय बाजार से टीकों की खरीद करने को कहा है, लेकिन कोई भी राज्य सरकार अभी तक एक भी अतिरिक्त टीका नहीं खरीद सकी है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी राज्य सरकारों ने हरसंभव कोशिश की है. उन्होंने वैश्विक निविदाएं निकाली हैं और सभी टीका उत्पादकों से बात की है. सभी कंपनियों ने हमसे बात करने से मना कर दिया.’’ केजरीवाल ने कहा कि केंद्र को तात्कालिक जरूरत देखते हुए टीकाकरण युद्धस्तर पर चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीकों को खरीदने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट, लॉकडाउन का असर दिख रहा: जैन

केजरीवाल ने कहा, ‘‘आज हम कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, जिसमें केंद्र और राज्यों की अपनी-अपनी जिम्मेदारियां हैं. केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है और राज्यों से अपने लिए खुद व्यवस्था करने को कह रही है. यह गलत है.’’ उन्होंने नाराजगी भरे स्वर में कहा, ‘‘यह कुछ इस तरह है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया हो और तब वे (केंद्र) पूछें कि क्या दिल्ली ने परमाणु बम बनाया है और क्या उत्तर प्रदेश ने टैंक खरीदा है. टीकों को खरीदने और उनकी आपूर्ति करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. अगर वे हमें टीके दें और हम टीकाकरण केंद्रों को नहीं खोलते तब वे दिल्ली को जवाबदेह ठहरा सकते हैं.’’

दिल्ली में लॉकडाउन खोले जाने की संभावना के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लॉकडाउन अनिश्चितकाल के लिए नहीं बढ़ाया जा सकता. इससे आर्थिक गतिविधियां और कारोबार प्रभावित हुए हैं. हम इस बारे में फैसला करेंगे कि किस तरह फिर से चीजों को खोला जाए.’’ केजरीवाल ने गत शनिवार को लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा था कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होते रहे तो उनकी सरकार अगले सप्ताह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कोविड-19 संक्रमण दर गिरकर 9.42 प्रतिशत हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय

मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉडर्ना और फाइजर के बनाए टीके बच्चों के लिए उपयुक्त हैं और केंद्र सरकार को बच्चों के टीकाकरण के लिए इन्हें खरीदना चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

DC vs SRH Fantasy Captain And Vice-Captain Choices: आज IPL में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें; जानें फैंटेसी के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस

ACA-VDCA Cricket Stadium Pitch Stats & Records: विशाखापत्तनम में DC बनाम SRH IPL 2025 मैच से पहले जानें एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

DC vs SRH, IPL 2025 10th Match Pitch Report: विशाखापत्तनम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज करेंगे कमाल, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

DC vs SRH IPL 2025 Live Streaming: आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\