नयी दिल्ली, नौ नवंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट-यूजी (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा-स्नातक) के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक नया मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने नवी मुंबई में एक अभ्यर्थी के लिए परीक्षा देते हुए पकड़ी गई एक मेडिकल छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।
सीबीआई ने राज्य सरकार की सिफारिश पर महाराष्ट्र पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली।
अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा निशिका प्रेमप्रकाश यादव कथित तौर पर 5 मई को नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल (डीम्ड टू बी) विश्वविद्यालय केंद्र में मयूरी मनोहर पाटिल की ओर से उपस्थित हुई थी।
यादव को स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद पकड़ा गया था। अधिकारियों ने बताया कि अलर्ट में पाटिल को एक ‘‘संदिग्ध’’ अभ्यर्थी बताया गया था, जिसके बाद खुद को अभ्यर्थी के रूप में पेश कर रही यादव से बायोमेट्रिक डेटा देने को कहा गया ताकि उसके आधार से मिलान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि यादव के फिंगरप्रिंट का मिलान नहीं हुआ और उसने स्वीकार किया कि वह जवाहर मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने डी वाई पाटिल (मानद्) विश्वविद्यालय के अधिकारियों की शिकायत पर उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की, जिसे अब सीबीआई मामले के रूप में फिर से पंजीकृत किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)