गाजियाबाद (उप्र), 10 जुलाई : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए दिल्ली-मेरठ रोड पर अवरोधक हटाना शुरू कर दिया है. इसी मार्ग से होकर श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद यातायात पुलिस द्वारा तैयार किए गए मार्ग परिवर्तन योजना के तहत एनसीआरटीसी अपने यातायात कर्मियों को तैनात करेगा. यह भी पढ़ें : फुटपाथ पर सोने के लिए जगह नहीं देने पर पुरुष ने महिला को मारने की कोशिश की, गिरफ्तार
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने कांवड़ मार्ग के चौड़ीकरण और रैपिड रेल डिपो और प्रशासनिक भवन के निर्माण की प्रगति की निगरानी की.