बिहार में एम्बुलेंस न मिलने के कारण हुई बच्चे की मौत पर एनसीपीसीआर ने की जांच की मांग

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल बिहार के एक सरकारी अस्पताल में तीन साल के बच्चे की मौत की खबरों को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने जांच कराने को कहा है।

आयोग ने दोषी पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार पटना के अस्पताल ने जहानाबाद के एक परिवार को एम्बुलेंस मुहैया नहीं करवाई जिसके कारण दंपति को अपने बीमार बच्चे को लेकर 48 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल जाना पड़ा। बाद में बच्चे की मौत हो गई।

जहानाबाद के उपायुक्त और पटना के जिलाधिकारी को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने मामले की जांच कराने को कहा है।

उन्होंने कहा, “मृत बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। कृपया बच्चे के माता पिता को शीघ्रता के आधार परउनके घर पहुंचाने का बंदोबस्त तत्काल करें।”

कानूनगो ने मामले के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट तीन दिन के भीतर तलब की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)