देश की खबरें | एनसीबी ने मुंबई के डोंगरी से तीन लोगों को पकड़ा, 50 करोड़ रुपये मूल्य का मेफेड्रोन जब्त

मुंबई, 10 जून स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में तीन लोगों को गिरफ्तार कर 50 करोड़ रुपये मूल्य के 20 किलोग्राम मेफेड्रोन के साथ ही नकदी और सोने के आभूषण जब्त कर मादक पदार्थों के तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी की मुंबई जोन इकाई को डोंगरी इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के बारे में सूचना मिली थी।

एजेंसी की नजर एन. खान नामक एक व्यक्ति पर थी और डोंगरी में उसके घर में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री होने की सूचना मिली थी।

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी टीम ने शुक्रवार को खान के घर के पास जाल बिछाया और उसके सहयोगी ए. अली से पूछताछ की जिसके पास से तीन किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि खान के आवास की तलाशी ली गई और वहां से दो और किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पूछताछ के दौरान खान ने खुलासा किया कि उसने उसी इलाके में रहने वाली ए. एफ. शेख नामक एक महिला से मादक पदार्थ खरीदा था।

उन्होंने कहा कि उसके ठिकाने की पुष्टि करने पर एनसीबी की एक अन्य टीम ने महिला के घर पर छापा मारा और 15 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया।

अधिकारी ने कहा कि महिला के घर से मादक पदार्थों के अलावा करीब 1.10 करोड़ रुपये नकद और 186.6 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला ने स्वीकार किया कि यह नकदी नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को अभियान में एजेंसी ने कुल मिलाकर 50 करोड़ रुपये मूल्य का 20 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया।

उन्होंने कहा कि जांच में खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी सात से 10 साल से मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त थे और आरोपी महिला का कई शहरों में नेटवर्क था।

अधिकारी ने कहा कि महिला ने एक कंपनी की स्थापना की थी और उसी की आड़ में वह मादक पदार्थों की तस्करी और वित्तीय लेन-देन करती थी।

गिरोह के कुछ सदस्यों के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध संबंधी एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं और गिरोह के शेष सदस्यों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)