देश की खबरें | नेकां ने जम्मू में आगामी यूएलबी चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा की

जम्मू, 17 सितंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस साल के अंत में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए रविवार को यहां अपने नेताओं की एक बैठक बुलाई। पार्टी के एक प्रवक्ता ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

नेकां के जम्मू के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने जम्मू शहरी क्षेत्र के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता की तथा उनसे ‘सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध परिणामोन्मुख रणनीति’ के तहत वार्ड स्तर पर चुनाव अभियान चलाने का आग्रह किया।

गुप्ता ने कहा, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत उन लोगों की सभी समस्याओं को दूर करने का एकमात्र समाधान है, जो भाजपा के शासन और पार्टी के छद्म प्रशासन द्वारा उन पर थोपे गए दुखों से तंग आ चुके हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि लोकप्रिय सरकार के अभाव में लोगों की परेशानियां हर दिन बढ़ रही हैं।

नेकां नेता ने आरोप लगाया, ‘‘उपराज्यपाल प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी, ग्रामीणों की समस्याओं, चिकित्सा और जल शक्ति विभागों तथा भर्ती एजेंसियों में घोटालों को नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल रहा है।’’

गुप्ता ने पार्टी कैडर को जम्मू नगर निगम के सभी 75 वार्ड में प्रचार करने के लिए एक कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)