सुकमा, 15 जुलाई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने अपने पूर्व सहयोगी की हत्या कर दी है।
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के कुकानार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुठेली गांव में नक्सलियों ने दीरदो भीमा (35) की हत्या कर दी है। भीमा नक्सलियों का पूर्व सहयोगी था तथा उसने पिछले वर्ष पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि मंगलवार रात लगभग 20 की संख्या में हथियारबंद नक्सली भीमा के घर पहुंचे और अपने साथ उसे करीब के जंगल में ले गए थे।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने भीमा पर पुलिस का सहयोग करने का आरोप लगाया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब पुलिस को घटना के बारे में जानकारी मिली तब गांव के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि भीमा ने पिछले वर्ष आत्मसमर्पण किया था तथा वह गांव में सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा था। अधिकारियों ने उसके पुलिस सहयोगी होने से इंकार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस दल ने हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।
सं संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)