लाहौर, 6 नवंबर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने सोमवार को अपनी पार्टी के नेताओं को आठ फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया. जियो न्यूज की खबर के अनुसार, 73 वर्षीय शरीफ ने लंदन में चार साल के आत्म-निर्वासन से लौटने के बाद लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के केंद्रीय सचिवालय में अपनी पहली बैठक के दौरान चुनाव की तैयारी के निर्देश दिए.
तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ का बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य संयोजक मरयम नवाज तथा अन्य नेताओं ने स्वागत किया. खबर में कहा गया, "पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने सोमवार को अपनी पार्टी के नेताओं को राष्ट्रीय चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया." शरीफ लंदन में लगभग चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटे थे.
वह एवेनफील्ड अपार्टमेंट और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद चिकित्सा आधार पर जमानत मिलने के बाद लंदन चले गए थे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन द्वारा की गई नवीनतम घोषणा के अनुसार, नयी सरकार चुनने के लिए आठ फरवरी को आम चुनाव होगा. पीएमएल-एन ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी का चुनाव अभियान एक नए चरण में प्रवेश कर गया है और नवाज शरीफ ने पार्टी सदस्यों के साथ अपनी बैठकें शुरू कर दी हैं.
बैठक में पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता ख्वाजा मुहम्मद आसिफ, अहसान इकबाल, पार्टी के चुनाव प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इसहाक डार और केंद्रीय सूचना सचिव मरयम औरंगजेब भी शामिल हुईं. इसमें सदस्यों ने पार्टी की भविष्य की राजनीतिक गतिविधियों और नकदी संकट से जूझ रहे देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की. पार्टी नेताओं से नवाज शरीफ ने कहा कि वे विकास की यात्रा वहीं से शुरू करेंगे, जहां इसे छोड़ा गया था.
बैठक के बाद आसिफ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नवाज शरीफ आगामी चुनाव लड़ेंगे. पिछले महीने नवाज शरीफ के यहां पहुंचने के बाद, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने एवेनफील्ड अपार्टमेंट और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में उनकी सजा के खिलाफ उनकी अपील बहाल कर दी, लेकिन सुनवाई के लिए कोई तारीख तय नहीं की. इसके अलावा, नवाज शरीफ को 2028 तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्यता का भी सामना करना पड़ रहा है, जिसमें उन्हें अदालत से क्लीन चिट की भी जरूरत है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)