देश की खबरें | नौसेना का ‘मिग 29के’ प्रशिक्षु विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त: एक पायलट को बचाया गया, दूसरा लापता
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 नवम्बर भारतीय नौसेना का प्रशिक्षु ‘मिग 29के’ विमान बृहस्पतिवार शाम को अभियान के दौरान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया है और अन्य एक की तलाश अब भी जारी है।

नौसेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हादसा कल शाम करीब पांच बजे अरब सागर में हुआ।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान आतंकवाद समर्थित ISI आर्मी का लाल कालीन बिछा कर पंजाब में स्वागत कर रही है बीजेपी- कांग्रेस नेता जयवीर शे​रगिल: 27 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने कहा, ‘‘ एक पायलट को बचा लिया गया है। दूसरे पायलट की वायु और थल इकाइयां तलाश कर रही हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि नौसेना ने लापता पायलट की तलाश के लिए निगरानी विमान और नौकाएं तैनात की हैं।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: ग्राम प्रधान की हत्‍या का आरोपी और तीन लाख रुपये का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, दारोगा और सिपाही घायल.

सूत्रों ने बताया कि रूसी विमान ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी।

उन्होंने बताया कि घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

आईएनएस विक्रमादित्य ‘मालाबार’ सैन्य अभ्यास का हिस्सा है, जिसमें भारत, अमेरिका , ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेनाएं हिस्सा लेती हैं।

भारतीय नौसेना के पास लगभग 40 ‘मिग -29के’ लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा है और उनमें से कुछ विमानवाहक से संचालित होते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)