ठाणे (महाराष्ट्र), 1 नवंबर: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के दौरान महिला का यौन उत्पीड़न और दंगा करने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. न्हावा शेवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पनवेल के नवागांव में मंगलवार को हुई इस घटना में चार महिलाएं घायल हुई हैं.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव धूमल ने बताया कि गांव की महिलाएं पांच नवंबर को होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों पर चर्चा कर रही थी, तभी आरोपी वहां पहुंच गए और महिलाओं के साथ झगड़ा करने लगे. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने उनमें से एक महिला के कथित तौर पर कपड़े फाड़ दिए और अन्य महिलाओं पर लोहे की छड़ों से हमला कर उन्हें गालियां देने लगे.
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमानित करना), 143, 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) और 147 (दंगा करना) के तहत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)