नवीन पटनायक ओडिशा के लोगों को भावनात्मक रूप से ‘ब्लैकमेल’ करने की कोशिश कर रहे हैं: कांग्रेस

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शरत पटनायक ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक ने एक खुले पत्र के माध्यम से ओडिशा के लोगों को भावनात्मक रूप से ‘ब्लैकमेल’ करने की कोशिश की है.

Naveen Patnaik (Photo ANI)

भुवनेश्वर, 20 मार्च : ओडिशा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शरत पटनायक ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक ने एक खुले पत्र के माध्यम से ओडिशा के लोगों को भावनात्मक रूप से ‘ब्लैकमेल’ करने की कोशिश की है. शरत पटनायक ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने एक खुला पत्र जारी कर राज्य के लोगों से उन्हें अगले 10 वर्षों के लिए चुनने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, “ बीजद सरकार अपने 24 वर्षों के शासन में किसानों की आय बढ़ाने में विफल रही है.

राज्य के किसानों की आय पांच हजार रुपये प्रति माह से भी कम है. बाहरी लोगों ने अहम टेंडर हथिया लिए और ओडिशा से करोड़ों रुपये लूट लिए. लेकिन मुख्यमंत्री लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या आप खुश हैं?'' कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजद सरकार कई करोड़ रुपये के खनन और चिटफंड घोटाले समेत भ्रष्टचार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा, “राज्य सरकार को कोई डर नहीं है क्योंकि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है, जो उसे बचा रही है. ओडिशा में ऐसे मामलों की जांच कोई सीबीआई या ईडी नहीं कर रही है.” यह भी पढ़ें : Adani Group: अमेरिकी न्याय विभाग से कोई नोटिस नहीं मिला है- अडाणी समूह

चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर बीजद को घेरते हुए शरत पटनायक ने आरोप कहा, “उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद निर्वाचन आयोग ने डेटा प्रकाशित किया है. इससे पता चलता है कि बीजद को चुनावी बॉण्ड के जरिए 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिला है.” कांग्रेस के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजद के वरिष्ठ नेता सुधीर सामल ने कहा कि ओडिशा के लोगों को पता है कि जब राज्य में कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने क्या काम किए और बीजद सरकार ने उनके लिए क्या किया है. सामल ने कहा, “ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की 4.50 करोड़ जनता को अपने परिवार के सदस्य की तरह माना है और जनता ने भी उन्हें स्वीकार किया है.”

Share Now

\