Natco Pharma की कैंसर की दवा को अमेरिकी बाज़ार में मिली मंजूरी
प्रतिकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो)

नैटको फार्मा (Natco Pharma)  ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 5,10, 15 और 25 मिलीग्राम की क्षमता वाले लेनलीडोमाइड कैप्सूल के लिए सामान्य औषधि के रूप में स्वीकृति के संक्षिप्त आवेदन (एएनडीए) को अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है. एक अन्य सूचना में कंपनी ने बताया कि उसके मार्केटिंग साझेदार ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल इंक को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से एवरोलिमस दवा के लिए उसके आवेदन को भी अंतिम मंजूरी मिल गई है.

ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल इंक एवरोलिमस दवा को 0.25, 0.5 और 0.75 एमजी में जल्द बाजार में उतारनी की तैयारी कर रही है.  यह दवा गुर्दे और लीवर प्रत्यारोपण की अस्वीकृति को दूर करने में मदद करती है. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine: क्या कैंसर, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज भी ले सकते हैं कोरोना वैक्सीन?

उद्योग जगत के आंकड़ों के अनुसार एवरोलिमस और इसके जैसी दवाओं का वहां का बाजार वहां 16.2 करोड़ डॉलर वार्षिक है