नरसिंह राव की बेटी वाणी देवी ने अपने पिता को भारत रत्न के लिए नामित किये जाने की सराहना की

पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव की बेटी एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से विधानपरिषद सदस्य वाणी देवी ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ के लिए अपने पिता को नामित किये जाने की शुक्रवार को सराहना की और इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया.

नरसिंह राव की बेटी वाणी देवी ने अपने पिता को भारत रत्न के लिए नामित किये जाने की सराहना की
P.V. Narasimha Rao (img :ANI)

हैदराबाद, 9 फरवरी : पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव की बेटी एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से विधानपरिषद सदस्य वाणी देवी ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ के लिए अपने पिता को नामित किये जाने की शुक्रवार को सराहना की और इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया. वाणी ने कहा कि नरसिंह राव उस वक्त प्रधानमंत्री बने थे जब देश मुश्किल समय का सामना कर रहा था. उन्होंने (राव ने) सुधारों को लागू किया जिसकी पूरे विश्व ने सराहना की.

उन्होंने कहा, ‘‘दलगत भावना से ऊपर उठकर राव के योगदान को मान्यता देना और भारत रत्न प्रदान करना हमारे प्रधानमंत्री (मोदी) के अच्छे मूल्यों को दर्शाता है.’’ कांग्रेस नेता नरसिंह राव ने प्रधानमंत्री रहने के दौरान सुधारों की पहल की और अर्थव्यवस्था से लेकर विदेश मामलों जैसे क्षेत्रों में समस्याओं का स्थायी समाधान तलाशा. यह भी पढ़ें : शिवसेना (यूबीटी) में गिरोहों के बीच रंजिश से घोषालकर की हत्या हुई : उदय सामंत

वाणी ने कहा, ‘‘भारत रत्न सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. हालांकि, इसमें कुछ देर हुई, लेकिन ठीक है. तेलंगाना के लोग नरसिंह राव को भारत रत्न दिये जाने से बहुत खुश हैं. परिवार के सदस्य अभिभूत हैं.’’ उन्होंने इस बात की भी सराहना की कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) नीत तेलंगाना की पूर्ववर्ती सरकार ने नरसिंह राव की जन्म शताब्दी को व्यापक स्तर पर मनाया था. उन्होंने कहा कि नरसिंह राव किसी दक्षिणी राज्य से प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता थे.


संबंधित खबरें

UPPL 2025 Live Streaming: यूपी प्रीमियर लीग में आज खेले जाएंगे मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स, काशी रुद्रस बनाम लखनऊ फाल्कन्स दो मुकाबले, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

UPPL 2025 Live Streaming: यूपी प्रीमियर लीग में आज डबल धमाका! जानिए नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स और लखनऊ फाल्कन्स बनाम गौर गोरखपुर लायंस मैच का कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Fact Check: क्या ऑनलाइन आवेदन करने पर भारत रत्न, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार मिलते है, PIB ने इस वेबसाइट को बताया फर्जी

Bharat Ratna for Dalai Lama: दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग, 80 सांसदों ने किया हस्ताक्षर; चीन को लग सकती है 'मिर्ची'

\