खेल की खबरें | नागल ने 2021 सत्र हार के साथ शुरू किया

मेलबर्न, एक फरवरी भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने 2021 सत्र का आगाज मर्रे रिवर ओपन के पहले दौर में सोमवार को रिकार्डस बर्कानिस से सीधे सेटों में हार के साथ किया।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले खेले जा रहे इस एटीपी 250 टूर्नामेंट में नागल अपने प्रतिद्वंद्वी के समाने चुनौती नहीं पेश कर सके और उन्होंने 2-6, 2-6 से मुकाबला गंवा दिया।

विश्व रैंकिंग (पुरुष एकल) में 139वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने रैंकिंग में 72वें स्थान पर काबिज लिथुआनिया के खिलाड़ी के खिलाफ दो ब्रेक हासिल किये लेकिन मौकों को भुनाने में नाकाम रहे। उन्होंने चार बार अपने सर्विस भी गंवाये।

साल के पहले ग्रैंडस्लैम के लिए यहां पहुंचे खिलाड़ियों में जिन्होंने पृथकवास अवधि को पूरा कर लिया है उनके लिये यह पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला है।

सख्त पृथकवास में रहे रोहन बोपन्ना ने डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन के साथ जोड़ी बनायी है। यह जोड़ी इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड धारी जेम्स डकवर्थ एवं मार्क पोलमैंस के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी।

बोपन्ना बिना किसी मैच अभ्यास के इस मुकाबले में उतरेंगे। प्रोटोकॉल के तहत उन्हें 14 दिनों तक अपने कमरे में रहना था। वह 30 जनवरी को पृथकवास पूराकर बाहर निकले है।

दिविज शरण एवं इगोर जेलने की जोड़ी शुरुआती दौर में गुइलेर्मो दुरान एवं अल्बर्ट रामोस-विनोलास से भिड़ेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)