खेल की खबरें | वावरिंका से क्वार्टरफाइनल में एक सेट जीतकर हारे नागल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने गुरूवार को प्राग ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहला सेट अपने नाम कर तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टान वावरिंका को चुनौती दी लेकिन फिर दबाव में आकर हार गये।
प्राग (चेक गणराज्य), 20 अगस्त भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने गुरूवार को प्राग ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहला सेट अपने नाम कर तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टान वावरिंका को चुनौती दी लेकिन फिर दबाव में आकर हार गये।
तेईस साल के भारतीय ने स्विट्जरलैंड के दमदार खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट शानदार तरीके से 6-2 से अपने नाम कर उलटफेर करने की उम्मीद जगा दी।
लेकिन ऐसा नहीं हो सका और 127वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय को दुनिया के 17वें नंबर के वावरिंका ने अगले दो सेट 6-0 6-1 से जीतकर पराजित कर दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
यह मुकाबला एक घंटे 19 मिनट तक चला।
यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के लिए रवाना हुए दिल्ली, देखें तस्वीर.
नागल ने कई ग्रैंडस्लैम विजेता और स्विस स्टार रोजर फेडरर के खिलाफ पिछले साल अमेरिकी ओपन में एक सेट जीता था और फिर हार गये थे।
उन्होंने निचली रैंकिंग के स्थानीय खिलाड़ी किरी लेहेका के खिलाफ 5-7 7-6 6-3 से जीत दर्ज कर 137,560 यूरो इनामी राशि के इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)