Farmers Protest: जेपी नड्डा ने नए कृषि कानूनों की आलोचना पर विपक्षी दलों पर निशाना साधा
जेपी नड्डा (Photo Credits: ANI)

चेन्नई,14 जनवरी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए कृषि कानूनों की आलोचना पर विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि पहले उन्होंने कृषि सुधारों का वादा किया था और अब वे इस मामले में केन्द्र के खिलाफ आंदोलन करने वालों का साथ दे रहे हैं. भाजपा प्रमुख की यह टिप्पणी उस वक्त आई जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मदुरै में विवादित कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की और किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कड़े विरोध के कारण कानूनों को रद्द करने के लिए मजबूर हो जाएगी.

नड्डा ने तमिल पत्रिका ‘तुगलक’ से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा कि विपक्षी दलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह राष्ट्र हित में कड़े निर्णय लेने की राजनीतिक इच्छा और साहस की कमी है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि कानूनों पर कल फिर मंथन, केंद्र सरकार से बातचीत के बाद किसान संघ बनाएंगे आगे की रणनीति

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि कृषि सुधार लाया जाएगा, लेकिन अब वे कृषि सुधारों का विरोध कर रहे हैं.