देश की खबरें | मैसुरु: इंफोसिस परिसर में दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने तलाशी अभियान शुरू किया

मैसुरु, 31 दिसंबर मैसुरु स्थित इंफोसिस परिसर में सोमवार देर रात एक तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

घटना के बाद आईटी कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षा पहलू को ध्यान में रखते हुए घर से काम करने के लिए कहा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों ने देर रात करीब साढ़े तीन बजे परिसर के भूमिगत कार पार्किंग क्षेत्र में तेंदुए को देखा और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से भी इसकी पुष्टि हुई।

इस अभियान में 50 कर्मियों की टीम शामिल है तथा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे और जाल तैयार रखे गए हैं।

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “इंफोसिस परिसर में एक तेंदुआ देखा गया है तथा हमारे कर्मी काम पर लगे हुए हैं। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है और तेंदुए को पकड़ने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।”

इस बीच, कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने विश्वास जताया किया कि वन विभाग के कर्मचारी जल्द ही तेंदुए को पकड़ लेंगे।

उन्होंने एक बयान में बताया, “मामले की जानकारी मिलते ही तेंदुए को पकड़ने के लिए एक तेंदुआ कार्य बल भेजा गया। इस टीम में पशु चिकित्सक और तेंदुआ पकड़ने में प्रशिक्षित 40 कर्मचारी शामिल हैं। वन्यजीव विभाग के अधिकारी भी मौके पर हैं और अभियान की निगरानी कर रहे हैं।”

बयान के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए की हरकत कैद हो गई और आपातकालीन अभियान का आदेश दिया गया।

उन्होंने बताया, “इंफोसिस परिसर करीब 350 एकड़ में फैला है, जिसका कुछ हिस्सा जंगल जैसा है। अभियान जारी है। तेंदुए को आसपास के रिहायशी इलाकों में घुसने से रोकने के लिए भी कदम उठाए गए हैं। तेंदुए का पता लगाने के लिए थर्मल कैमरा से लैस ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)