केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- मेरे मंत्रालय ने इस साल पांच विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credits: ANI)

पुणे: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शनिवार को कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने इस साल पांच विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनमें केवल 105 घंटे और 33 मिनट में 75 किलोमीटर राजमार्ग पट्टी का निर्माण भी शामिल है तथा इसका श्रेय अभियंताओं, ठेकेदारों, सलाहकारों और श्रमिकों की एक समर्पित टीम को जाता है. Agnipath Protest: अग्निपथ विरोधी प्रदर्शन को लेकर 400 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज, 133 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर अमरावती और अकोला के बीच 75 किलोमीटर की एकल बिटुमिनस कंक्रीट सड़क का निर्माण किया गया.

मंत्री ने यहां 'पांडुरंग अबाजी राउत अमृत महोत्सव सत्कार' कार्यक्रम में कहा, "इस सबका श्रेय मुझे नहीं, बल्कि दिन-रात मेहनत करने वाले अभियंताओं, ठेकेदारों, सलाहकारों, श्रमिकों को जाता है."

उन्होंने देश की ईंधन जरूरतों को पूरा करने और इसे ऊर्जा निर्यातक बनाने के लिए गन्ने से एथेनॉल उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. मंत्री ने कहा कि 18वीं सदी मुगलों की थी, 19वीं सदी यूनियन जैक (ब्रिटिश साम्राज्य) की थी, जबकि अमेरिका 20वीं सदी की महाशक्ति था. गडकरी ने कहा, "अगर हम सब मिलकर काम करें तो 21वीं सदी भारत की होगी. देश 'विश्वगुरु' और आर्थिक महाशक्ति बनेगा."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)