देश की खबरें | एमवीए के घटक कोविड-19 की स्थिति का अपने फायदे के लिए कर रहे इस्तेमाल : राज ठाकरे

मुंबई, 31 अगस्त लोगों को दही हांडी और अन्य आगामी त्योहारों को मनाने के लिए प्रतिबंधों में ढील नहीं देने पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तीनों दल अपने फायदे के लिए कोविड​​-19 स्थिति का ‘‘उपयोग’’ कर रहे हैं।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि ‘‘हर किसी को अच्छा लॉकडाउन पसंद है।’’ मनसे प्रमुख ने सरकार पर कुछ लोगों के लिए कोविड-19 नियमों में ‘‘चुनिंदा’’ तरीके से ढील देने का आरोप लगाया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘‘जन आशीर्वाद यात्रा’’ तथा शिवसेना के एक विधायक के बेटे द्वारा मंदिर में किए गए अनुष्ठान का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार के कार्यों को अनुभवी पत्रकार पी. साईनाथ के शब्दों में अभिव्यक्त किया जा सकता है, जिन्होंने ‘एवरीबडी लव्स ए गुड ड्राट’ किताब लिखी है। मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई के उपनगरों और महानगरीय क्षेत्र में दही हांडी त्योहार मनाने के लिए प्रतिबंध की अवहेलना की। राज ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार की वर्तमान कार्रवाई उसी तरह की है कि ‘हर कोई एक अच्छे लॉकडाउन को पसंद करता है।’

गोकुलाष्टमी के दौरान आयोजित किए जाने वाले ‘दही हांडी’ कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ती है। राज ठाकरे ने कहा, ‘‘भाजपा के मंत्री 'जन आशीर्वाद यात्रा' का आयोजन कर सकते हैं। शिवसेना विधायक भास्कर जाधव के बेटे रत्नागिरी के एक मंदिर में पूजा कर सकते हैं। इन घटनाओं का मतलब है कि राज्य सरकार आसानी से कोविड-19 मानदंडों में ढील दे रही है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम होते हैं।’’

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर समारोहों पर प्रतिबंध के बावजूद मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले में पारंपरिक 'दही हांडी' उत्सव मनाया। मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में मंगलवार को ‘‘दही हांडी’’ कार्यक्रम आयोजित करके कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए मनसे के चार कार्यकर्ताओं और आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

राज ठाकरे ने कहा, ‘‘दही हांडी उत्सव में भाग लेने के लिए मनसे कार्यकर्ताओं को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया, वह (सरकार द्वारा) बदले की राजनीति की तरह लगता है। सार्वजनिक समारोहों में भाग लेने के लिए महा विकास आघाड़ी के किसी भी नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर शिवसेना विपक्ष में होती, तो मुझे नहीं लगता कि उसने ऐसा काम किया होता। तीनों दल अपने लाभ के लिए कोविड-19 स्थिति का उपयोग कर रहे हैं। लोगों को अपने त्योहार मनाने का अधिकार है।’’

शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस भागीदार हैं। मनसे प्रमुख राज ठाकरे, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं। दही हांडी उत्सव मनाने के लिए मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘‘ये मामले भालू के शरीर पर बालों की तरह हैं। उनकी गिनती कौन करेगा?’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)