वायदा कारोबार में भाव टूटने से सरसों में नरमी,

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल वायदा कारोबार में सरसों भाव नीचे बोले जाने से दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों (तिलहन) के भाव 10 रुपये की हानि दर्शाते 4,140- 4,190 रुपये क्विन्टल पर बंद हुए। वही हल्के तेलों की मांग बढ़ने से सरसों दादरी, सरसों पक्की घानी और सरसों कच्ची घानी तेल के भाव पूर्ववत रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि पामोलीन की मांग घटने और हल्के तेलों की मांग बढ़ने से बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) के भाव भी 70 रुपये सुधरकर 7,920 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि वायदा कारोबार में सट्टेबाजों ने तो पहले ही सरसों, सोयाबीन जैसी तिलहन फसलों का भाव तोड़ रखा है। इसके अलावा खरीद के मौसम में सहकारी संस्था नाफेड द्वारा हरियाणा में शुक्रवार को 3,912 रुपये प्रति क्विन्टल के भाव सरसों की बिक्री की गई जो न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम कीमत है। इससे सरसों किसान मंडियों में सस्ते दाम पर अपनी ऊपज बेचने को बाध्य हो रहे हैं। इसके अलावा बीकानेर में नाफेड को सरसों बिक्री के लिए 4,001 रुपये क्विन्टल की बोली प्राप्त हुई है।

उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल से नई सरसों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,425 रुपये क्विंटल लागू हो गया है। लेकिन वायदा कारोबार में भाव लगातार नीचे बने हुये हैं।

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर सीपीओ और पामतेल की बिल्कुल मांग नहीं है जबकि भारत में लॉकडाऊन के कारण सड़क किनारे खाने पीने की दुकानें, खोमचे बंद पड़े हैं जो भारी मात्रा में पाम तेल की खपत करते हैं। इसकी वजह से पाम तेल की मांग प्रभावित हुई है।

शुक्रवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,140 - 4,190 रुपये।

मूंगफली दाना - 4,815 - 4,840 रुपये।

वनस्पति घी- 965 - 1,170 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,955 - 2,005 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 8,480 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,385 - 1,510 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,435 - 1,555 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,020 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,600 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,750 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,430 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,920 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,880 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,080 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,025- 4,050 लूज में 3,800--3,850 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,380 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)