वायदा कारोबार से सरसों भाव टूटे, तेल तिलहन कीमतों में गिरावट
जमात

नयी दिल्ली, पांच मई वायदा कारोबार में सरसों के भाव टूटने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों दबाव में रही जबकि मांग कमजोर होने से बाकी तेल तिलहन कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि जयपुर एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में सरसों जून डिलीवरी का भाव 4,100 रुपये क्विन्टल बोला जा रहा है जबकि एक अप्रैल से सरसों का नया न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू है जो 4,425 रुपये क्विन्टल है। वायदा कारोबार में भाव टूटने से राजस्थान कोटा के हाजिर बाजार में सरसों का भाव 3,900 रुपये क्विन्टल बोला जा रहा है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार की ओर से सहकारी संस्था नाफेड, किसानों से लगभग 20 प्रतिशत ही सरसों खरीद पाती है। उनका कहना है कि नाफेड को किसानों की अधिक से अधिक फसल खरीद कर तिलहन का बफर स्टॉक बनाना चाहिये जिससे आड़े वक्त तेल की कमी की स्थिति से बचा जा सकेगा और घरेलू तिलहन उत्पादक किसानों को फायदा पहुंचे।

कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) और पाम तेल कीमतों में भी नरमी रही। मांग की कमी से सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम की कीमतों में गिरावट आई।

मंगलवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,250 - 4,300 रुपये।

मूंगफली - 4,815 - 4,865 रुपये।

वनस्पति घी- 940 - 1,045 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,975 - 2,025 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 8,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,400 - 1,545 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,470 - 1,590 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 14,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,650 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,500 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,500 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,120 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,500 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,400 रुपये।

पामोलीन कांडला- 6,700 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,850- 3,900 लूज में 3,650--3,700 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,430 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)