नयी दिल्ली, दो मई देश की कई मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की खरीद शुरू होने से सरसों दाना (तिलहन फसल) और सरसों तेल दादरी में सुधार आया। जबकि मलेशिया और इंडोनेशिया में जून से पाम आयल उत्पादन बढ़ने और इसकी वैश्विक मांग कमजोर होने से स्थानीय बाजार में कच्चा पाम तेल (सीपीओ) में नरमी का रुख रहा।
बाजार सूत्रों ने कहा कि पूरे देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की खरीद शुरु हो गई है। इस बीच हरियाणा में होने वाले 8-9 लाख टन सरसों के उत्पादन में से तीन लाख टन की सरकारी खरीद हो चुकी है। खरीद जून तक जारी रहेगी।
सूत्रों के अनुसार सरकारी खरीद में तेजी आने से सरसों के भाव में सुधार आया है।
सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और इंडोनेशिया में अगले फसल के दौरान पाम तेल का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है जिससे क्वालंपुर बाजार (केएलसी) में पाम तेल का वायदा भाव मौजूदा 510 डालर से घट कर 400-450 डालर तक आ जाने का अनुमान है।
क्रूड पाम के उत्पादन में वृद्धि और बायोडीजल उद्योग तथा खाद्य उपभोग केलिए इसकी मांग की कमी के रुझान को देखते हुए कच्चा पाम तेल (सीपीओ) और पामोलीन के भाव में नरमी दिखी। कांडला बंदर गाह पर क्रूड पाम का भाव शुक्रमवार की तुलना में शनिवार को 20 रुपये क्विंटल गिर कर 6250 रुपये पर आ गया।विशेषज्ञों के अनुसार इसमें आगे जून से अक्टूबर के बीच इसके भाव 15 प्रतिशत से भी ज्यादा नरम हो सकते हैं।
शनिवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,400 - 4,425 रुपये।
मूंगफली - 4,815 - 4,865 रुपये।
वनस्पति घी- 970 - 1,075 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,975 - 2,025 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,415 - 1,560 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,485 - 1,605 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 14,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,800 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,650 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,650 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 6,250 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,630 रुपये।
पामोलीन कांडला- 6,930 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,975- 4,025 लूज में 3,750--3,800 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,430 रुपये
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)