नयी दिल्ली, 29 मई देश की मंडियों में बुधवार को सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन के दाम कमजोर बंद हुए जबकि सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतें मजबूत बंद हुईं। डी-आयल्ड केक (डीओसी) की मांग कमजोर रहने से सोयाबीन तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
मलेशिया एक्सचेंज में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की तेजी है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज रात दो प्रतिशत तेज बंद हुआ था और फिलहाल यहां मामूली घट-बढ़ है।
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि अफवाहों के कारण सरसों तेल-तिलहन में गिरावट रही जबकि महंगी लागत की वजह से कारोबार सुस्त रहने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन में भी गिरावट देखी गई। बाजार में एक अफवाह थी कि सहकारी संस्था हाफेड द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे दाम पर सरसों बेचने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस वजह से सरसों के दाम टूट गये।
सूत्रों ने कहा कि दूसरी ओर मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत रहने की वजह से सीपीओ एवं पामोलीन के दाम मजबूत हो गये। इसी के अनुरूप सोयाबीन तेल के दाम भी मजबूत बंद हुए। बिनौला का स्टॉक खाली होने और नमकीन बनाने वाली कंपनियों की मांग के कारण बिनौला तेल के दाम में सुधार आया। डीओसी की कमजोर मांग होने की वजह से सोयाबीन तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,050-6,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,150-6,425 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,225-2,525 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 11,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,895-1,995 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,895-2,010 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,325 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,160 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,760 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,060 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,950 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,025 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,870-4,890 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,670-4,790 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)